उज्जैन । जिले के नरवर थाना क्षेत्र के दताना मताना में मजदूरों से भरी एक जीप (तूफान गाड़ी) और एक ट्रॉले की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। ये सभी मजदूरी करने कटनी से नीमच जा रहे थे। हादसा शनिवार सुबह करीब चार बजे का है।
नरवर थाना के एएसआई परमानंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना जिला चिकित्सालय उज्जैन के डॉ विक्रम रघुवंशी ने दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आठों घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अस्पताल में भर्ती एक घायल ने बताया कि सभी मजदूर जो तूफान में सवार थे, कटनी के रहने वाले हैं और मजदूरी के लिए नीमच जा रहे थे। ट्राले का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद से फरार हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved