img-fluid

संजू यादव को चुना गया 2019-20 एआईएफएफ महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर

September 26, 2020

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की मिडफील्डर संजू यादव को 2019-20 एआईएफएफ महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड का विजेता घोषित किया गया है।

संजू को एक उत्कृष्ट सीजन के लिए विजेता चुना गया, जबकि रतनबाला देवी को 2019-20 की उभरती हुई महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर अवार्ड की विजेता चुना गया । दोनों विजेताओं को एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक इसाक दोरु के परामर्श से महिला राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच मयमोल रॉकी ने चुना।

संजू ने कहा, “व्यक्तिगत रूप से, यह मेरे लिए एक बड़ा माइल्स्टोन है। यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि पिछले कुछ वर्षों में हम जो भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उसने वास्तव में भुगतान हुआ है। मैं एआईएफएफ को सभी संसर्ग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जोकि हमें बढाने और बहतर बनाने के लिए किए गये हैं। मैं अपनी टीम में वरिष्ठों को धन्यवाद देना चाहती हूं। उन सभी ने मेरी बहुत मदद की है और मुझे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की कठोरता का सामना करने में मदद की है। मुझे टीम के भीतर बढ़ने और खुद को पिच पर व्यक्त करने का मौका देने के लिए मयमोल मैम को धन्यवाद।”

रतनबाला, जो भारतीय महिला टीम कि मिडफ़ील्ड को सबसे ज्यादा स्थिरता प्रदान करती हैं, ने कहा, “यह वास्तव में मेरे जीवन का एक सुखद क्षण है। मैंने पिछले वर्षों में अपने कुछ साथियों को इस पुरस्कार को जीतते हुए देखा है। इस बार के राउंड में खुद को जीतते देखना वास्तव में अच्छा है। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से हमारी टीम बढी, वह अभूतपूर्व है। मैं एआईएफएफ, मेरे कोचों और मेरे सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगी कि हम यह पुरस्कार जीतें। भविष्य में हमें आगे बढ़ाने के लिए और प्रेरणा प्रदान करें।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रियंका गांधी और मित्र पायलट को उतारेगी कांग्रेस

    Sat Sep 26 , 2020
    ग्वालियर-चंबल के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में दोनों दल चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां तक कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किस नेता की सभाएं होंगी, यह लगभग तय हो गया है। कांग्रेस का फोकस भाजपा से ज्यादा सिंधिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved