img-fluid

कुछ की मनमानी और लापरवाही शहरवासियों पर पड़ रही है भारी

September 27, 2020

  • आज राजधानी में 303 नए कोरोना संक्रमित मिले

संत नगर। शहर में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अभी भी बाजार में कुछ लोग मास्क लगाने के बजाए जेब में रखकर घूम रहे हैं। कुछ लोगों की लापरवाही बढ़ते मरीजों के आंकड़ों में हर दिन नजर आ रही है। आज राजधानी में 303 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सितंबर माह में अब तक हर दिन 200 से ऊपर संक्रमित मिले हैं। इसकी वजह यह भी है कि लोग कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। राजधानी के बाजारों में लोग बिना मास्क लगाए घुमते रहते हैं। किसी के गले में तो किसे के पॉकेट में मास्क रखा रहता है। इस कारण भीड़ वाले क्षेत्रों में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रदेश में 28 दिन के भीतर कोरोना मरीजों की संख्या दोगुना हो गई है। 28 अगस्त तक प्रदेश में 59433 मरीज थे। शनिवार को 22999 सैंपलों की जांच में 2311 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 119899 हो गया है। 29 मरीजों की मौत शुक्रवार सुबह आठ से शनिवार सुबह आठ बजे के बीच हुई है। अब तक 2181 लोगों की मौत प्रदेश में इस बीमारी से हो चुकी है। 95490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 22228 मरीज इलाज करा रहे हैं।

सैंपलिंग की दर बढ़ाने पर जोर
अब शहरी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। यही नहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सैंपल लिए जाएंगे। सैंपलिंग की कार्रवाई सातों दिन की जाएगी। यह आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश करीब 20 जिलों में संक्रमण 15 प्रतिशत से ज्यादा है। संक्रमण की दर को कम करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग की दर बढ़ाने पर जोर दे रहा है। स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल की ओर जारी आदेश में सीएमएचओ निर्देशित किया गया है कि एंटीजन टेस्ट में निगेटिव रिजल्ट वाले मरीज की जरूरत पडऩे पर आरटी-पीसीआर जांच कराई जाए।

Share:

  • प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन

    Sun Sep 27 , 2020
    संत नगर। उपनगर के वार्ड क्रमांक 5 अंतर्गत ओल्ड डेरी फार्म वन ट्री हिल क्षेत्र में विधान सभा प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने 7 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। इससे पूर्व उन्होंने वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत मछली मार्केट स्थित वाल्मिकी मंदिर कि परिसर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved