
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार देर रात धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फोन पर पुलिस को एमएलए हॉस्टल में बम होने की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने हॉस्टल खाली करा दिया। हालांकि, हॉस्टल से कोई बम नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को पुलिस को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने दावा किया दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के पास एमएल हॉस्टल में बम रखे गए हैं। खबर मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने हॉस्टल खाली कराया। अधिकारियों ने बताया कि तकरीबन 150 लोग बिल्डिंग में रहते हैं। हमने ठीक तरीके से चेक किया लेकिन हमें कोई विस्फोटक बिल्डिंग में नहीं मिला।
पुलिस ने कहा कि फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। मामले में जल्द से जल्द ऐक्शन लिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास को भी उड़ाने की दो बार धमकी आ चुकी है। जिसके बाद से पुलिस ने मात्रोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच पुलिस किसी भी धमकी भरे फोन कॉल को काफी गंभीरता से ले रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved