img-fluid

लॉकडाउन में जिन नेताओं ने गरीबों की सेवा की, पार्टी उनमें से करेगी टिकट का चयन!

September 29, 2020

संत नगर। उपनगर अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 2 3 4 व 5 से नगर निगम पार्षद चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस से टिकट मांगने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है और हर नेता अपने आकाओं के अर्थात पार्टी के शीर्ष नेताओं के बंगले पर दस्तक देकर उन्हें अपनी वफादारी का परिचय देकर टिकट दिलवाने की मांग कर रहा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं का सोच है कि जिन नेताओं ने लॉकडाउन के दौरान गरीब बस्तियों में जाकर उन्हें राशन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर जन सेवा की है वही नेता पार्षद चुनाव में पार्टी के लिए वोट बटोर सकते हैं!
जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा पार्षद चुनाव टिकट कतार में खड़े सबसे पहले उन लोगों को बाहर करेगी जिन्होंने कोरोनावायरस के चलते लगे लाक डाउन के दौरान खुद को घरों में कैद कर जनता की कोई सेवा नहीं की। उपनगर के वार्ड क्रमांक 4 में कुल 22 हजार मतदाता हैं जिसमें 11हजार मतदाता गरीब बस्तियों मैं रहने वाले है। और इन गरीब बस्तियों में मतदान का प्रतिशत भी 70 से 80 तक रहता है। सबसे ज्यादा मतदाता वार्ड क्रमांक 5 में लगभग 25 हजार है।

इन नेताओं ने की जनसेवा

  • कांग्रेस: नानक चंदनानी, मांधू चांदवाणी, जितेश खानचंदानी, अशोक मारण, जगदीश सांवले, आत्माराम सूर्यवंशी, सोनू तोमर, महेश गुरबाणी, हरीश मेहरचंदानी, अनिल नायर।
  • भाजपा: राम बंसल, राहुल राजपूत, चंदू इसरानी, महेश खटवानी, जगदीश आसवानी, किरण वाधवानी, शीला शामनानी, हरीश बिनवानी, सीमा लालवानी, सुमित आहूजा, नीलेश हिंगोरानी।

Share:

  • कोरोना काल में किस राज्य में क्या है वहां के पर्यटन के नियम, जानिए

    Tue Sep 29 , 2020
    नई दिल्ली। ध्यान रहे कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वो कंटेनमेंट जोन से बाहर केंद्र सरकार की अनुमति के बिना लॉकडाउन नहीं लगाएं। फिर भी कुछ राज्यों ने कोविड-19 महामारी की गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर लोगों की आवाजाही पर कुछ पाबंदियां लागू की हैं। वैसे ज्यादातर राज्यों ने ई-पास, ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved