
नई दिल्ली। भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का बढ़ी हुई रेंज के साथ सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। अब इस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर तक मार करने की होगी। इस परीक्षण को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगटन (डीआरडी) के पीजे-10 प्रोजेक्ट के तहत की गई है।
इससे कुछ ही दिन पहले भारत ने सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत पिछले सप्ताह देश में विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र से सफल रात्रिकालीन प्रायोगिक परीक्षण किया। सतह से सतह पर मार करने वाली यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से इस अत्याधुनिक मिसाइल को अंधेरे में दागा गया और परीक्षण सफल रहा, जिसने सभी मानकों को प्राप्त कर िलया। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल को आईटीआर के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लांचर से दागा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved