img-fluid

हाथरस गैंगरेपः योगी के प्रदेश में गाड़ी कभी पलट जाती हैः कैलाश विजयवर्गीय

September 30, 2020


नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप केस में योगी सरकार जबरदस्त आलोचना का सामना कर रही है। इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और केस फास्ट ट्रैक में जा रहा है, मुझे लगता है कि थोड़ा सब्र करना चाहिए वे सभी जेल जाएंगे।”

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “योगी जी जो वहां के सीएम हैं, मैं जानता हूं कि उनके प्रदेश में गाड़ी कभी भी पलट जाती है।” इससे पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप का शिकार होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ देने वाली 19 वर्षीय दलित युवती के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तड़के कर दिया गया। पीड़िता के परिवार यह आरोप है कि उनकी अनुमति के बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हाथरस के डीएम ने कहा, ”परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार किए जाने का आरोप गलत है। पिता और भाई ने रात में अंतिम संस्कार करने के लिए अपनी सहमति दी। अंतिम संस्कार के समय परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। पीड़िता का शव ले जाने वाला वाहन रात 12:45 से 2:30 बजे तक गांव में मौजूद था।”

वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के भाई ने बताया, “पुलिस ने जबरन शव को ले लिया और मेरे पिता को दाह संस्कार के लिए साथ ले गए. जब मेरे पिता हाथरस पहुंचे, तो उन्हें पुलिस द्वारा तुरंत (श्मशान) ले जाया गया।” उन्होंने कहा, ”हमने पुलिस को बताया कि हम सुबह अंतिम संस्कार करेंगे। लेकिन वे जल्दबाजी में थे और हमें तुरंत ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे हो गया है और शरीर विघटित हो रहा है। हम इसे सुबह करना चाहते थे क्योंकि तब तक और रिश्तेदार आ चुके होते।

बता दें कि यूपी में हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था।

Share:

  • लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन बने लद्दाख में सेना की 14वीं कोर के नए कमांडर

    Wed Sep 30 , 2020
    नई दिल्ली​​​​।​ ​चीन के साथ छह दौर की कोर कमांडर स्तरीय वार्ता करने वाले सेना की 14वीं कॉर्प ​​के ​​लेफ्टिनेंट जनरल ​​हरिंदर सिंह​ अब ​देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी​​ ​की कमान संभालेंगे​।​​ ​उनकी जगह​ ​नई दिल्ली ​स्थित सेना मुख्यालय से ​​लेफ्टिनेंट जनरल​ ​पीजीके मेनन जाएंगे।​ जनरल ​मेनन वही अधिकारी हैं जो भारत​-चीन के ​साथ 21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved