img-fluid

आईपीएलः मुम्बई की आसान जीत, पंजाब को 48 रन से हराया

October 02, 2020

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का तीसरा मैच गुरुवार की रात मुम्बई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (70), कीरोन पोलार्ड (नाबाद 47) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 30) की तूफानी पारियों की बदौलत मुम्बई ने पंजाब को 48 रनों से हरा दिया। मुम्बई की इस सीजन में यह दूसरी जीत है।

इससे पहले पंजाब ने टास जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्वांटम डीकाक बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 21 रन के स्कोर पर मुम्बई को दूसरा झटका 21 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (10) के रूप में लगा। इसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी को संभाला। रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। ईशान किशन ने भी (28) रन का योगदान दिया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड (नाबाद 47) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 30) की तूफानी पारियों की बदौलत मुम्बई ने चार विकेट पर 191 वोर्ड पर लगा दिये। पंजाब की तरफ से शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम को 1-1 विकेट मिला।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 38 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (25) को जसप्रीत बुमराह ने चलता कर दिया। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें क्रुणाल पंड्या ने चलता कर दिया। इसके बाद राहुल चहर ने कप्तान केएल राहुल (17) को 60 रन के स्कोर पर पवैलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और टीम 20 ओवर में आठ 143 रन ही बना सकी। मुम्बई ने यह मैच 48 रन से जीत लिया। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। गौतम ने 22 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल 11 रन ही बना सके। इसके अलावा जिमी नीशम और सरफराज खान ने 7-7 रन बनाए। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिंसन को 2-2 तथा क्रुणाल पंड्या और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 विकेट मिला।

Share:

  • केजरीवाल कोरोना कॉल में भी दूसरे राज्यों के चुनाव पर दे रहे ध्यान : गुप्ता

    Fri Oct 2 , 2020
    नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार पर कोरोना से निटपने में नाकाम साबित होने का आरोप मढ़ा है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार एक बार फिर से आंकड़ों की बाजीगरी करके यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि दिल्ली में कोरोना को लेकर स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved