
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने आ रहे राजनेताओं का सिलसिला जारी है। आज TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन अपने कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गांव के अंदर रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस और टीएमसी नेताओं में जमकर बहसबाजी भी हुई। धक्कामुक्की के दौरान सांससद डेरेक ओ ब्रायन गिर पड़े।
हाथरस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सवालों के घेरे में है। एक दिन पहले हाथरस पैदल जा रहे राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस ने धक्कामुक्की की थी। इस दौरान राहुल गांधी जमीन पर गिरे गए थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के बाद पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर एक्सप्रेस वे से लेकर चली गई थी।
हाथरस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उन पर सरकारी अधिकारी दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. परिवार ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन अपने बयान बार-बार बदलने बदलने को लेकर दबाव डाल रहा है।
पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े टीएमसी सांसदों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई है। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन गिर पड़े हैं। पुलिस, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को गांव के अंदर जाने से रोक रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved