
अक्टूबर के शुरुआती 5 दिनों में कल आये सबसे कम मरीज
इंदौर। इसे फौरी राहत कहा जाएगा कि आज पिछले पांच दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा कम आया है। कल 425 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि आज सुबह तक यह आंकड़ा 449 पर पहुंच गया, फिर भी यह पिछले पांच दिनों के मुकाबले में कम है। इसमें कुल जांच का 13.33 प्रतिशत आया है।
1 अक्टूबर को जरूर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12.51 प्रतिशत था, लेकिन मरीजों की संख्या 495 तक पहुंच गई थी। इस दिन सबसे ज्यादा 3 हजार 956 मरीजों की जांच की गई थी। इसके बाद दूसरे दिन यानि 2 अक्टूबर को 481, 3 को 477 तथा 4 को 454 मरीज आए थे और कल की गई जांच में मात्र 425 मरीज आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर फौरी तौर पर राहत तो महसूस हो रही है, क्योंकि देश में पिछले 15 दिनों से कोरोना के आंकड़ों में गिरावट आई है। अगर यही पीक था तो आने वाले दिनों में राहतभरी खबरें आ सकती हैं। हालांकि सुंबह तक हुई जांच में 425 का आंकड़ा 449 तक पहुंच गया है, जब क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों की सूची जारी की है। कल विभाग ने 1787 भी सैम्पल कलेक्ट किए हैं जो पिछले तीन दिनों में ज्यादा है, जिसकी रिपोर्ट आज आना है। कल 262 मरीज भी डिस्चार्ज हुए हैं, जिनमें पिछले दिनों डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 93 हैं। मतलब कल 168 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जो अक्टेूबर के पांच दिनों का सर्वाधिक बड़ा आंकडृ़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved