
भोपाल। भदभदा सेवनिया गोंड सूरज नगर हनुमान मंदिर प्रांगण में भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, पूर्व विधायक, भाजपा वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ सिंह, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत के उपस्थिति में एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद उईके के नेतृत्व में वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर फल वितरण तथा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर सुमित पचौरी, सुरेंद्र नाथ सिंह, बालिस्ता रावत, प्रमोद उईके के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, रानी दुर्गावती राजा सालबाहन की पुत्री तथा गौंड राजा दलपत शाह की पत्नी थी, पति की मृत्यु के उपरांत रानी के द्वारा पुत्र वीर नारायण को सिंहासन पर बैठाकर स्वयं संरक्षक के रूप में शासन चलाते हुए राज्य की उन्नति की एवं मुगल शासक आसफ खां को युद्ध में अपना पराक्रम, वीरता दिखाया, जिसके कारण प्रसिद्ध हुई। कार्यक्रम में मोर्चा के अनेकों पदाधिकारी, क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved