img-fluid

पुलवामा मुठभेड़ में दो और आतंकी ढेर, दिनभर जारी मुठभेड़ों में 4 आतंकी मारे गए

October 10, 2020

पुलवामा । पुलवामा के कंगन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और इसके साथ ही मुठभेड़ समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को कब्जे में लेने के साथ ही उनके हथियारों को भी बरामद कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी। इसके साथ ही शनिवार को मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या चार पहुंच गई है।

बता दें कि इससे पहले सुबह सुरक्षाबलों ने कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों को मार गिराया था और इन आतंकियों को शुक्रवार की रात को घेर लिया था। ये आतंकी चिनगाम के काला दरंग गांव में छिपे हुए थे। मारे गए आतंकियों में एक कुलगाम जिले के जंगालपोरा का रहने वाला तारिक जबकि दूसरा आतंकी विदेशी था। मुठभेड़ स्थल से एम-4 कारबाइन राइफल भी बरामद हुई थी।

पुलिस के एसओजी, सीआरपीएफ व सेना के संयुक्त दल ने इन आतंकियों को मारे गिराने के लिए अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों को इनके छिपे होने की ठिकाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया था।

Share:

  • आईपीएल: केकेआर ने पंजाब के जबड़े से छीनी जीत

    Sat Oct 10 , 2020
    दुबई। आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को दो रनों से मात दी। केकेआर द्वारा दिए गए 165 रनों रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब पांच विकेट पर 163 रन ही बना पाई। इससे पहले, कोलकाता ने टॉस जीतकर दिनेश कार्तिक (58) और शुभमन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved