
कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 का आयोजन 21 नवंबर से 13 दिसंबर, 2020 तक किया जाना है। लीग के सभी 23 मैच कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 19 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने 7 टेस्ट, 26 एकदिवसीय और 23 टी 20 मैचों की मेजबानी की है। स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35,000 है। महिंद्रा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जिसकी दर्शक क्षमता 35,000 है, ने 21 एकदिवसीय और 7 टी-20 मैचों की मेजबानी की है।
लंका प्रीमियर लीग में, पांच फ्रेंचाइजी टीमें, जिनका नाम कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम पर है, खिताब के लिए 15 दिनों की अवधि में 23 मैचों में हिस्सा लेंगी। श्रीलंका के सभी प्रमुख वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ, 75 विदेशी खिलाड़ी पांच फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने वाले खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved