
संत नगर। बैरागढ़ सीहोर रोड पर खुले हुक्का लाउंज इन दिनों रईस परिवारों के बिगड़ैल लड़कों के लिए अय्याशी का अड्डा बन गए हैं। इन हुक्का लाउंज में नाबालिगों से बलात्कार की घटनाएं भी हो रही है। उक्त आरोप वूमेन सिक्यूरिटी फोर्स नहीं लगाते हुए जिला प्रशासन पर नकेल कसने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह के कार्यालय जाकर दो सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि हुक्का लाउंज जब से शुरु हुआ तब से युवा पीढी पर बहुत गलत असर पड रहा है एवं बैरागढ़ से खजूरी और लालघाटी के साथ साथ परवलिया और उसके आसपास के इलाको में लाउंज अयाशी के अडडे बने हुए है। हुक्का लाउंज में युवक युवतियां देर रात तक शराब और हुक्के का सेवन करते रहते है। होटल संचालक रात के 11 बजने के बाद सडक की लाइटे बंद कर देते है ताकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसा लगे कि होटल तो बंद पडा है लेकिन होटल रात्रि 3 बजे तक चालू रहते हैं। दूसरी मांग यह भी की गई कि महिला जिम में महिला ट्रेनर की उपस्थिति हो। ज्ञापन देने वालो में फोर्स के जिला अध्यक्ष दर्शन कोरी, अशोक मारण, कमलेश देवानी, देवेन्द्र जैन, आत्माराम सूर्यवंशी उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved