
इंदौर। कल तक जो कांग्रेसी तुलसी सिलावट का गुणगान करते हुए नहीं थकते थे, वही सिलावट कांग्रेस छोड़ते ही अब कांग्रेसियों की नजर में एहसान फरामोश और गद्दार हो गए हैं। कल सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन फार्म जमा कराने से पहले हुई आमसभा में कांग्रेसियों के निशाने पर सिलावट रहे और अपने भाषणों में कांग्रेसी शब्दों की मर्यादा तक भूल गए।
आमसभा में कांग्रेस के बड़े से लेकर छोटे नेता तक को बोलने का मौका मिला तो उनकी जुबान पर तुलसी सिलावट ही रहे और उन्होंने अपने भाषणों में सिलावट को हर तरह से कोसा। कल तक जो कांग्रेसी सिलावट के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलते थे, वही कांग्रेसी उन्हें पार्टी छोड़ते ही एहसान फरामोश, बिकाऊ और गद्दार कहने से भी नहीं चूके। आमसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मैं सिलावट को छात्र जीवन से जानता हूं। यह व्यक्ति शुरू से ही अवसरवादी और एहसान फरामोश प्रवृत्ति का रहा है। जनता के लिए सीधी लड़ाई लडऩे से वे हमेशा बचते रहे हैं। सांवेर के लोगों ने उन्हें सिर-आंखों पर बैठाया और अपना अमूल्य वोट देकर मंत्री तक का ओहदा दिलाया, मगर उन्होंने सांवेर के लोगों के ही वोट का सौदा कर दिया और मौका पाकर पाला बदल लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने सिलावट पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूरा मध्यप्रदेश जानता है कि सिलावट एक भ्रष्ट व बिकाऊ नेता हैं और अपने पुत्र के माध्यम से राजनीतिक सौदेबाजी करते हैं। दो पूर्व विधायक कमलेश जाटव और रणवीर जाटव ने तो उन पर बगैर पैसा लिए काम न करने का आरोप भी लगाया था। पटवारी ने गुड्डू को जिताने की अपील करते हुए सिलावट को सबक सिखाकर सांवेर से बाहर करने का भी आग्रह किया। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने भी सिलावट पर निशाना साधा और कहा कि सांवेर की जनता के साथ गद्दारी करने वालों को अब सबक सिखाने की जरूरत है। यह उपचुनाव प्रदेश के विकास की दशा और दिशा तय करेगा। गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा कि सिलावट वर्षों से आप लोगों को छलते आए हैं। उन्होंने आपके वोट को बेचकर जनमत का सौदा किया है, जो माफी योग्य नहीं है। मौके पर ही गुड्डू ने कसम भी खाई कि अपने जीवन की अंतिम सांस तक सांवेर की सेवा करूंगा। इस मौके पर मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर, राजस्थान के विधायक महिंद्रजीतसिंह मालवीय, सिद्धार्थ तिवारी, युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव सुचिता सेढ़ा, विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, सत्यनारायण पटेल, अश्विन जोशी, पं. कृपाशंकर शुक्ला, देवास के कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved