
नई दिल्ली। कोरोना महामारी को लेकर सरकार की कोशिशों और योजनाओं को धता बताए हुए कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। इस क्रम में पार्टी कनपूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि हमारी तुलना में पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोविड-19 को बेहतर तरीके से संभाला।’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ साझा किया है जिसमें भारत की जीडीपी में 10.30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि आईएमएफ की रिपोर्ट ने अर्थव्यवस्था को लेकर भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया है। इसके अलावा कहा गया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है। इसी रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved