
ब्रासीलिया ।ब्राजील में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 566 मरीजों की मौत के साथ ही यहां इससे मरनो वालों की संख्या 155403 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 24818 टेस्ट किए गए और अबतक कुल 5298772 टेस्ट किए जा चुके हैं। ब्राजील में गत 26 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।
ब्राजील के साओ पाउलो में इसका अत्याधिक प्रभाव है जहां कोरोना के 1073261 मामले सामने आए हैं और 38371 मौतें हुई है।ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री पाजुएलो कोरोना से संक्रमित
उधर, ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री एडुआरडो पाजुएलो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह अपने निवास पर आईसोलेशन में हैं। स्थानीय मीडिया ने इसकी पुष्टि की।
श्री पाजुएलो (57) को सितंबर में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। इससे पहले सरकार के सचिव लुईज एडुआरडो रामोस भी इस महामारी की चपेट में आए थे लेकिन उन्होंने इस सप्ताह बताया था कि वह अब स्वस्थ हो गए हैं। इससे पहले ब्राजील मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना से मौत के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि संक्रमितों के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे स्थान पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved