
इन्दौर। जिला अस्पताल में इन दिनों भारी अव्यवस्था और डॉक्टरों की मनमानी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जीतनगर में दो दिन पूर्व मामूली बात को लेकर 20 वर्षीय अशोक मिश्रा पर उसके पड़ोसी ने हमला कर दिया था। इससे वह घायल हो गया था, जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल से दूसरे दिन छुट््टी मिल गई थी, लेकिन घर पर जाने के बाद उसकी तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, इसलिए उसकी मौत हो गई। कल भंवरकुआं थाने के सबइंस्पेक्टर पी.के. गोयल शव का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल गए थे, तब वहां पदस्थ सीएमओ और फोरेंसिक विभाग के प्रमुख भरत वाजपेयी ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया और वापस शव को एमवाय ले जाने के लिए कहा। उनका कहना था कि जहां प्राथमिक उपचार होता है, वहीं पोस्टमार्टम भी होगा, जबकि जिला अस्पताल भंवरकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यहां जितने भी मर्ग कायम होते हैं, उन सभी का पोस्टमार्टम इसी अस्पताल में किया जाता है। डॉ. भारत वाजपेयी की हठधर्मिता के कारण इस तरह के प्रकरण रोजाना सामने आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved