
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण राजधानी वासियों के लिए आने वाले दिन मुश्किलें भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि दिल्ली में आने वाले दिनों में हवा के नहीं चलने के कारण प्रदूषण के कण बने रहेंगे। इसी के कारण वातावरण में पीएम10 और पीएम 2.5 का स्तर बढ़ेगा। खासकर 24 अक्टूबर के बाद स्थितियां काफी बिगड़ेंगी।
आज गुरुवर को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा रहा जिसके चलते कई स्थानों पर धुंध सी छाई रही। द्वारका के आसपास हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। आने वाले दिनों में दिल्ली के हालात और खराब होने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved