img-fluid

बिहार के लोग कन्फ्यूजन में नहीं रहते, एक बार फिर बनेगी NDA सरकारः पीएम मोदी

October 23, 2020


पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सासाराम में अपनी पहली रैली की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रैली में मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बिहार के लोगों के लिए अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी भाषा में की। उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्दांजलि दी।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ”जितने सर्वे हो रहे हैं, जितनी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है- बिहार में फिर एक बार, NDA सरकार बनने जा रही है।” उन्होंने कहा, ”बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया। पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा, ”आज रोहतास के साथ-साथ आस-पास के अन्य जिलों के साथी भी यहां आए हैं। तकनीक के माध्यम से काफी साथी और NDA के उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े हैं। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।” उन्होंने कहा कि ”साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है। मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं।”

मोदी ने कहा, ”बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया, वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के लोगों ने, NDA सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं।”पीएम ने कहा, ”दुनिया के बड़े-बड़े अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर बिहार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महामारी न जाने कितने साथियों की, हमारे परिवारजनों की जान ले लेती, कितना बड़ा हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।”

Share:

  • आईपीएल देखते समय भिड़े सट्टेबाज, भाई-बहन पर तेजाब फेंका

    Fri Oct 23 , 2020
    अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आइपीएल देखते समय सट्टेबाज आपस में भिड़ गए। सट्टेबाज ने मैच देख रहे युवक की धुनाई कर दी। मामला बढऩे पर परिजन आ गए तो आरोपी ने युवक व उसकी बहन दोनों पर तेजाब फेंक दिया। घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved