
नई दिल्ली। वॉट्सऐप बिज़नेस में फेसबुक द्वारा किया नया अपडेट उसमें इन-ऐप शॉपिंग फीचर लाएगा जिससे यूज़र्स सीधे चैट से खरीदारी कर सकेंगे। अपडेट के बाद यूज़र्स चैट में स्टोर के उत्पाद देख सकेंगे, कार्ट में आइटम ऐड कर सकेंगे और उन्हें ऑर्डर कर सकेंगे। अभी यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन कंपनी इसके विस्तार की योजना बना रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved