img-fluid

अमेरिका में कोरोना संक्रमण में आई तेजी, अब तक 2.24 लाख से अधिक लोगों की मौत

October 25, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका (America) में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 85 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित (Corona infection increases) हो चुके हैं और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से 2.24 लाख से अधिक लोगों की (2.24 lakh people killed) मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,24,771 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 85 लाख काे पार कर 85,71,943 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,418 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,281 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 17,343 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस दौरान यहां के टेक्सास में इसके कारण 17,915 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 16,417 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में नौ हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Share:

  • देश में 7 जगहों पर नहीं होता रावण दहन, की जाती है पूजा

    Sun Oct 25 , 2020
    नई दिल्ली। दशहरा (Dussehra 2020) यानी विजय दशमी के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। हर साल शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही दशमी तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है। इस दिन प्रभु श्रीराम (Jai shree ram) की पूजा होती है और रावण के पुतले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved