img-fluid

भारत की युद्ध क्षमता का मूल्यांकन करेंगे सेना के कमांडर, सम्मेलन आज से दिल्‍ली में

October 26, 2020

नई दिल्ली । भारतीय सेना का शीर्ष नेतृत्व आज यानि सोमवार (26 अक्टूबर) से 4 दिवसीय कमांडरों के सम्मेलन में ​चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर सेना की तैनाती और जमीनी स्थिति की परिचालन तत्परता की समीक्षा करेगा। सेना के शीर्ष कमांडर सम्मेलन में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भारत की युद्ध तत्परता का व्यापक मूल्यांकन करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का समापन भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के भाषण से होगा।

दिल्ली में सेना कमांडरों का यह सम्मेलन आज यानि 26 से 29 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी, सेना के उपाध्यक्ष सहित सभी सेना कमांडर, सेना मुख्यालय के प्रधान कर्मचारी अधिकारी (पीएसओ) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन का प्रमुख एजेंडा चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और पाकिस्तान से लगी जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना की तैनाती और जमीनी स्थिति की परिचालन तत्परता की समीक्षा करना है। दूसरे दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्री से पहले सम्मेलन को सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख संबोधित करेंगे।

सम्मेलन के तीसरे दिन विभिन्न आर्मी कमांडरों द्वारा पेश किए गए विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर गहन चर्चा की जाएगी। इसके बाद विभिन्न प्रधान कर्मचारी अधिकारियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन के अंतिम दिन सीमा सड़क के महानिदेशक (डीजीबीआर) बीआरओ द्वारा किए जा रहे विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। सेना के शीर्ष कमांडर सम्मेलन में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भारत की युद्ध तत्परता का व्यापक मूल्यांकन करेंगे। सम्मेलन का समापन भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के भाषण से होगा।

Share:

  • इमरान खान ने लगाया फ्रांसीसी राष्ट्रपति पर इस्लाम पर हमला करने का आरोप

    Mon Oct 26 , 2020
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)   ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति (French President ) इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाम (Islam) पर हमला करने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी मैक्रों द्वारा फ्रांस के एक इतिहास शिक्षक को श्रद्धांजलि दिए जाने को लेकर की है। शिक्षक ने गत दिनों अभिव्यक्ति की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved