
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आरसीबी) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के शेष बचे मैचों में खेलना संदिग्ध है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच के दौरान 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैनी का दाहिने अंगूठे पर चोट लगी थी।
आरसीबी के प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली ने इस पर अपडेट देते हुए कहा, अभी कह नहीं सकते कि वह कब पूरी तरह ठीक होंगे। फिजियो ने कहा, “सैनी ने आखिरी गेंद पर अपना दाहिना अंगूठा चोटिल कर लिया। सौभाग्य से, हमारे पास एक अच्छा हाथ का सर्जन था, उसने अच्छी तरह से स्टिच कर दिया है। इसलिए हम सिर्फ रात भर तक निगरानी कर सकते हैं और अगले गेम के लिए तैयार होने के समय इसे देख सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “सैनी की चोट उनके गेंदबाजी हाथ पर है, इसलिए यह उन पर बहुत दबाव पड़ता है, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि वह कब तक ठीक होंगे। उम्मीद है कि वह अगले गेम और बाकी मैचों में खेल पाएंगे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved