img-fluid

पाकिस्तान में आजाद बलूचिस्तान की मांग बुलंद हुई

October 27, 2020


कराची । पाकिस्तान (Pakistan) में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पीडीएम’ ने गुजरांवाला और कराची के बाद बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में तीसरी रैली की। इस दौरान जहां वीडियो लिंक द्वारा पूर्व अपदस्थ पीएम नवाज शरीफ ने लंदन पाक सेना और आईएसआई पर आरोप लगाए, वहीं क्वेटा में मरियम नवाज ने कहा कि पीडीएम बलूचिस्तान के साथ न्याय करेगा। विपक्ष ने कहा, इमरान का सूरज डूबने को है। यहां आजाद बलूचिस्तान (Azad Balochistan) मांग बुलंद हुई। 

नवाज शरीफ ने कहा, जनरल बाजवा आपको 2018 में हुए चुनाव रिकॉर्ड धांधली के लिए जवाब देना होगा। उन्होंने आईएसआई प्रमुख पर भी कई वर्षों तक राजनीति में दखल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मुझे बलूचों की तकलीफें पता हैं, वहां के लापता पीड़ितों का दर्द मुझे भी है।

उधर, शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने क्वेटा रैली में कहा, पाकिस्तान और बलूचिस्तान के भाग्य को बदलने का वक्त आ गया है। अब आपके पति और भाई या बलूच नागरिक लापता नहीं होंगे। दरअसल, इस काम के लिए वे लोग जिम्मेदार नहीं जो शासन करते हैं, अलबत्ता उनके तार कोई और खींचता है। उन्होंने कहा, तानाशाही का सूरज डूबने वाला है और इमरान का कठपुतली शो जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस दौरान पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी वीडियो लिंक के माध्यम से बलूचिस्तान के लोगों को न्याय देने का आश्वासन दिया।

क्वेटा। क्वेटा में पीडीएम द्वारा आयोजित तीसरी रैली में उस वक्त विवाद पैदा हो गया जब बलूचिस्तान को आजाद करने की मांग उठ गई। रैली में जमीयत उलेमा-ए-पाकिस्तान के नेता औवैस नूरानी ने ‘आजाद बलूचिस्तान’ बनाने की घोषणा ही कर डाली। उन्होंने कहा, बलूचिस्तान की जनता को लुटेरे लूट रहे हैं, हम उसे निजात दिलाएंगे। इमरान के कठपुतली सीएम कमला खान अलयानी ने इस बयान की निंदा की।

Share:

  • दिल्ली की हवा खराब, AQI पहुंचा 300 के पार

    Tue Oct 27 , 2020
    नई दिल्ली। दिल्ली में सुबह धुंध की सफेद चादर छाई हुई है (Delhi air is bad) , मंगलवार की सुबह दिल्ली के तीन इलाकों में हवा की क्वॉलिटी का सूचकांक (AQI) 300 से ज्यादा दर्ज किया है, जो कि एक खराब संकेत है। आज सुबह रोहिणी में 346, आरके पुरम में 329 और आनंदविहार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved