बड़ी खबर

दुनिया भर में कोविड-19 से अब तक साढ़े 11 लाख से अधि‍क मौतें

वाशिंगटन । विश्व (worldwide) में कोरोना वायरस (covid-19) से 11.59 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.34 करोड़ को पार कर गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 43,483,973 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,159,397 लोगों की मौत हो गई हैं। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,25,706 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 8,702,750 हो गयी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 36,470 नये मामले आये हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79.46 लाख से अधिक हो गयी है। इसी अवधि में 63,842 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 72.01 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 27,860 घटकर 6,25,857 रह गये हैं। इस दौरान 488 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,19,502 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 54.09 लाख से अधिक हो गयी है और करीब 1.57 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 15.20 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 26,092 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 12.09 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 35,052 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 11.02 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,301 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी की चपेट में अब तक 10.98 से अधिक लोग आए हैं तथा 35,031 लोगों की मौत हुई है।

कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 10.25 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 30,348 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 857,043 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,835 लोगों की मौत हुई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 8.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 89,171 लोगों की मौत हो चुकी है।

पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इस वायरस से अब तक 8.88 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 34,149 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में 7.16 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 19,008 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से 5.74 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 32,953 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा वायरस से 5.42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 37,479 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 5.03 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14,003 लोगों की मौत हुई है।

इराक में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 4.55 लाख से अधिक हो गयी है और 10,671 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक इस वायरस की चपेट में 4.50 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 10,091 लोगों की मौत हुई है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या चार लाख से अधिक हो गई है और 5,818 लोगों की मौत हो चुकी है।

इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.92 लाख से अधिक हो गयी है तथा 13,411 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस से कोरोना में अब तक 3.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 7,039 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.63 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 9,874 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में कोरोना संक्रमण के 3.59 लाख से अधिक मामले है तथा 6,641 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब में भी कोरोना के 3.45 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,313 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,745 लोगों की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में कोरोना से 3.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 10,810 लोगों की मौत हुई है। इजरायल में इस महामारी से अभी तक 3.10 लाख से अधिक लोग चपेट में आए है और इस वायरस के संक्रमण से 2,453 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 12,573, कनाडा में 10,026, बोलीविया में 8,658, नीदरलैंड में 7,134, मिस्र में 6,211, स्वीडन में 5,933, रोमानिया में 6,470, चीन में 4,739, ग्वाटेमाला में 3,651, पोलैंड में 4,483, होंडुरास में 2,633 और पनामा में 2,638 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share:

Next Post

गिरावट के साथ खुले घरेलू शेयर बाजार

Tue Oct 27 , 2020
मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा […]