बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं संजीदा अभिनेत्री तब्बू Tabu का जन्म 4 नवम्बर 1971 को हैदराबाद में हुआ था। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है और वह शबाना आजमी की भतीजी है। फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाली तब्बू को बचपन से ही अभिनय का शौक था।उन्होंने 15 वर्ष की उम्र में फिल्म ‘हम नौजवान’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। देव आनंद ने ही तबस्सुम हाशमी को स्क्रीन नाम तब्बू दिया।इसके बाद तब्बू ने तेलगु फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में मुख्य भूमिका निभाई। मुख्य भूमिका के रूप में उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘पहला पहला प्यार’ थी,जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में असफल रही। 1994 में आई फिल्म ‘विजयपथ’ तब्बू को बॉलीवुड को मंझी हुई अदाकाराओं की गिनती में ला खड़ा किया। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से तब्बू ने दर्शकों के साथ-साथ फिल्म निर्माताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा। यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई। इस फिल्म में तब्बू के अपोजिट अजय देवगन थे। इसके बाद तब्बू ने हिंदी, मलयालम,तमिल, तेलगु, बांग्ला की कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई और अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया। तब्बू की कुछ प्रमुख फिल्मों में विरासत,चांदनी बार, माचिस, इरुवर, कन्दुकोंदैन कन्दुकोंदैन, हु तू तू,चीनी कम, दृश्यम, दे दे प्यार दे, जवानी जानेमन आदि शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved