img-fluid

Aashram Season 2: करणी सेना ने की वेबसीरीज आश्रम पर रोक की मांग

November 06, 2020


मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर वेबसीरीज आश्रम (Aashram) का पहला सीजन काफी सक्सेफुल रहा था। वेबसीरीज में बॉबी देओल की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। अब हाल ही में मेकर्स ने ‘आश्रम 2’ (Aashram 2 Trailer) का ट्रेलर जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा रखी है। दर्शकों के बीच आश्रम 2 का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन, इस बीच आश्रम 2 विवादों में घिरती भी नजर आ रही है। वेबसीरीज आश्रम को लेकर करणी सेना (Karni Sena) ने आपत्ति जाहिर की है और प्रकाश झा के नाम लीगल नोटिस भेजा है।

करणी सेना ने वेबसीरीज के ट्रेलर और पूरी वेबसीरीज पर ही रोक लगाने की मांग की है। करणी सेना ने आश्रम पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। ‘आश्रम चैप्टर 2- द डार्क साइड’ दिवाली से पहले 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है और इससे पहले ही विवादों में घिर गई है। इससे पहले वेबसीरीज के ट्रेलर पर बवाल मच चुका है। सोशल मीडिया पर भी प्रकाश झा को अरेस्ट करने की मांग उठ चुकी है।

वेबसीरीज की रिलीज पर रोक लगाने के लिए करणी सेना अब प्रदर्शन की भी तैयारी में जुट गई है। बता दें, आश्रम 2 पर रोक लगाने की मांग महाराष्ट्र की करणी सेना द्वारा की गई है। करणी सेना के मुताबिक, वेबसीरीज के ट्रेलर ने बड़े पैमाने पर हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। आने वाली पीढ़ियों के सामने हिंदु धर्म की निगेटिव इमेज दिखाने की कोशिश की जा रही है। ट्रेलर में जो किरदार हैं, वह किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि, हिंदू संस्कृति, परंपराओं, रिवाजों को गलत ढंग से पेश किया गया है।

 

Share:

  • आजीवन राष्ट्रपति रहने वाले पुतिन, जानिए क्यों छोड़ेंगे अपना पद

    Fri Nov 6 , 2020
    मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे मे सूत्रों ने दावा किया है कि पार्किंसंस (parkinsons) बीमारी की वजह से जनवरी में वह अपना पद छोड़ देंगे। द सन (The Sun) की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी पूर्व जिमनास्ट प्रेमी अलीना काबेवा (Alina Kabaeva ) उनसे सत्ता पर अपनी पकड़ छोड़ने का आग्रह कर रही हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved