img-fluid

जदयू नेताओं ने किया भाजपा के साथ भितरघात : चिराग

November 07, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड पर गंभीर आरोप लगाये हैं। चिराग पासवान ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान में जदयू के नेता भाजपा के साथ भितरघात कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा का साथ देने की अपील की।

चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि पिछले दो चरण के मतदान में बिहार ने विकास और बदलाव के लिए अपना आशीर्वाद दिया है। बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के दुश्मनों को सबक़ सिखाना है। बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि बिहार को आगे ले जाने के लिए अपना मतदान जरुर करें। लोजपा के साथ भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी बढ़त बना ली है। चिराग ने कहा कि अब तो हमें अभी नहीं, तो कभी नहीं की नीति पर चलना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा कि इस बार साहब ने पिछले पांच साल का हिसाब दिया नहीं। अब साहब संन्यास ले रहें है। पांच वर्ष के बाद साहब आप का आशीर्वाद मांगने भी नहीं आएंगे। इस बार जब आना था आशीर्वाद लेने तब तो कुछ किया नहीं, अगली बार उनको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है।

चिराग ने कहा कि जदयू के नेता भाजपा के प्रत्याशियों के साथ तीसरे चरण के मतदान में भी भीतरघात कर रहे है। आप सभी से अपील है की भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दें। जदयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार में कोई परिवर्तन नहीं करेगा। जस की तस स्थिति बनी रहेगी। साहब के 15 साल के शासन के बाद भी पलायन, बाढ़, शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ, समय पर डिग्री, सरकारी भर्ती, पर्यटन की समस्या जस कि तस बनी हुई है। अपना आशीर्वाद बिहार में बदलाव के लिए दें। अपना आशीर्वाद बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट के लिए दें। सभी बिहारी भाइयों बहनों से अपील है की अपने मतदान का प्रयोग करें और बिहार पर नाज़ करने के लिए अपना आशीर्वाद दें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मंडी व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर 9 लाख रुपये लूटे

    Sat Nov 7 , 2020
    रतलाम। कृषि उपज मंडी जा रहे मंडी व्यापारी लक्ष्मीनारायण (48) पुत्र नंदकिशोर जायसवाल को शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रतापनगर ब्रिज पर दो बदमाशों ने आंखों में लालमिर्ची झोंकी तथा पैसे से भरा थैला लेकर भाग गए। थैला में 9 लाख रुपये रखे थे । मिली जानकारी के अनुसार रत्नेश्वर रोड निवासी उक्त व्यापारी बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved