img-fluid

हाफिज सईद को झटका, जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की कैद

November 12, 2020


लाहौर। पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रवक्ता को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में 32 साल कैद की सजा सुनाई है। जमात -उद-दावा (जेयूडी) मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद का आतंकवादी संगठन है। आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने बुधवार को यहां सईद के बहनोई सहित जेयूडी के तीन सदस्यों को आतंकवाद के वित्तपोषण मामलों में दोषी ठहराया।

अदालत के एक अधिकारी ने कहा, ‘एटीसी के न्यायाधीश एजाज अहमद बुत्तार ने जेयूडी के प्रवक्ता याहया मुजाहिद को दो मामलों में 32 साल की सजा सुनाई। वहीं प्रोफेसर जफर इकबाल और प्रोफेसर हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (सईद का बहनोई) को दो मामलों में क्रमश: 16 और एक साल कैद की सजा सुनाई है।’
उन्होंने बताया कि संगठन के दो अन्य सदस्य अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद और लुकमान शाह को आतंकवाद के वित्तपोषण संबंधी अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है। अदालत ने अभियोजन पक्ष को 16 नवम्बर को अपने गवाह पेश करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के समय संदिग्ध कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में मौजूद थे और इस दौरान मीडिया को अदालत परिसर में जाने की अनुमति नहीं थी।

 

Share:

  • फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैचों को मार्च और जून में खेलेगा भारत

    Thu Nov 12 , 2020
    नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों को अगले साल मार्च और जून में खेलेगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की महाद्वीपीय प्रतियोगिता समिति ने बुधवार को इस मामले पर फैसला लिया। समिति ने हालांकि इसकी तारीखों की घोषणा नहीं की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved