img-fluid

लेह को नक्शे में गलत दर्शाने के मुद्दे पर ट्विटर को फिर नोटिस

November 13, 2020

नई दिल्ली । इलेक्ट्रानिक और आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को एक बार फिर लेह को गलत दर्शाने के मुद्दे पर नोटिस भेजा है। मंत्रालय ने कहा है कि ट्विटर पांच दिनों के अंदर अपना जवाब दें नहीं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर में दिखाया है जबकि वह लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश का हिस्सा है। ट्विटर के वैश्विक उपाध्यक्ष को यह नोटिस 9 नवम्बर को भेजा गया था। मंत्रालय ने ट्विटर से कहा है कि बताये जाने के बावजूद ट्विटर अभी भी केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के मुख्यालय लेह को जम्मू-कश्मीर में दर्शा रहा है।

मंत्रालय ने इससे पहले भी ट्विटर को लेह को चीन में दर्शाने को लेकर नोटिस भेजा था। ट्विटर ने लेह को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बताया था और उसे चीन में दिखाया था। नोटिस के बाद ट्विटर ने अपनी भूल स्वीकार की थी। हालांकि उसने अभी तक अपनी गलती को पूरी तरह नहीं सुधारा है और लेह को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा नहीं दर्शाया है।

Share:

  • ट्विंकल खन्ना को आई भूतों की याद, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

    Fri Nov 13 , 2020
    फिल्म अभिनेत्री एवं लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती है। हाल ही में ट्विंकल ने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, जो चर्चा में है। दरअसल ट्विंकल ने भूतों को याद करते हुए अपनी एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved