img-fluid

छठ पर्व पर लखनऊ होकर बरौनी के लिए 16 को चलेगी स्पेशल ट्रेन

November 14, 2020

लखनऊ। रेलवे प्रशासन छठ पर्व पर नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन (04476) 16 नवम्बर को चलाएगा। ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।

शेड्यूल के मुताबिक, छठ पर्व पर यात्रियों के आने-जाने के लिए 16 नवम्बर की सुबह 11 बजे नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन (04476) चलाई जाएगी।मुरादाबाद के रास्ते यह स्पेशल ट्रेन शाम 7:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से गोरखपुर होते हुए यह स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04475) 17 नवम्बर को बरौनी से सुबह 9:30 बजे चलकर रात 9:10 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04310) 14, 17 और 18 नवम्बर को देहरादून से रात 10:10 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। वापसी में हावड़ा- देहरादून स्पेशल ट्रेन (04309) 15, 16, 19 और 20 नवम्बर को दोपहर एक बजे हावड़ा से चलकर अगली सुबह लखनऊ से होते हुए शाम 6:05 बजे देहरादून पहुंचेगी।

Share:

  • दिवाली के दिन स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए भाव

    Sat Nov 14 , 2020
    – लगातार 43वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में नरमी की वजह से घरेलू बाजार में दिवाली पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी रही। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 43वें दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved