लखनऊ। रेलवे प्रशासन छठ पर्व पर नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए एक स्पेशल ट्रेन (04476) 16 नवम्बर को चलाएगा। ट्रेन के संचालन के लिए शेड्यूल जारी हो गया है।
शेड्यूल के मुताबिक, छठ पर्व पर यात्रियों के आने-जाने के लिए 16 नवम्बर की सुबह 11 बजे नई दिल्ली से लखनऊ होते हुए बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन (04476) चलाई जाएगी।मुरादाबाद के रास्ते यह स्पेशल ट्रेन शाम 7:25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से गोरखपुर होते हुए यह स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में बरौनी -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04475) 17 नवम्बर को बरौनी से सुबह 9:30 बजे चलकर रात 9:10 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा देहरादून-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (04310) 14, 17 और 18 नवम्बर को देहरादून से रात 10:10 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ होते हुए हावड़ा जाएगी। वापसी में हावड़ा- देहरादून स्पेशल ट्रेन (04309) 15, 16, 19 और 20 नवम्बर को दोपहर एक बजे हावड़ा से चलकर अगली सुबह लखनऊ से होते हुए शाम 6:05 बजे देहरादून पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved