जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

जानें आज शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है

दोस्तों आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है । आपके लिए आज का दिन शुभ हो, अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्तों का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर खास मुहूर्त….

आज के मुहूर्त

सूर्योदयः- प्रातः 06:24:04
सूर्यास्तः- सायं 05:02:10
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आज का दिन – बुधवार
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
योगः- धृति 12:29:26 तक तदोपरान्त शूल

आज की तिथिः- चतुर्थी तिथि 03:45:00 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि
तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं। नक्षत्रः- मूल नक्षत्र 10:40:13 तक तदोपरान्त पूर्वा अषाढ़ा नक्षत्र

नक्षत्र स्वामीः- मूल नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं तथा पूर्व अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं।
दिशाशूलः- बुधवार को उत्तर दिशा में जाना अशुभ होता है यदि आवश्यक हो तो घर से धनियां या तेल खाकर निकलें।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 10:46:00 से 12:06:00 तक
राहुकालः- आज का राहु काल 12:06:00 से 01:26:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है।
हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।

नोट: उपरोक्त दी गई जानकारी पंचाग के अनुसार है। पंचांग भेद होने पर तिथि/मुहूर्त/समय में परिवर्तन होना संभव है।

Share:

Next Post

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी

Wed Nov 18 , 2020
भोपाल। राजधानी के इकबाल मैदान पर प्रदर्शन के मामले में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बिना अनुमति हजारों की भीड़ जमा कर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने के मामले में उनके खिलाफ एडीजे कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। दो दिसंबर को आरिफ मसूद को कोर्ट में […]