img-fluid

दिल्ली में गहराया कोरोना संकट, छठ पर रोक लगाकर कोर्ट ने कहा- पर्व मनाने के लिए जिंदा रहना जरूरी है

November 18, 2020

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। छठ से ठीक पहले दिल्ली में कोरोना की वजह से स्थिति गंभीर हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव का एलजी की मंजूरी मिल गई है। अब दिल्ली में आयोजित होने वाले शादी समारोह में 50 से अधिक लोग अभी फिलहाल शामिल नहीं हो पाएंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र से 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली को केंद्र से 750 आईसीयू बेड मिलेंगे।

खबरों की मानें तो दिल्ली में 26 हजार कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कोरोना के 16 हजार बेड हैं। ऐसे में कोरोना वायरस मामले में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से राजधानी दिल्ली में चिंताजनक स्थिति हो गई है। हालांकि, अभी दिल्ली में 50% बेड खाली है। इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के मद्देनजर तालाबों और नदी के किनारों जैस सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति देने से इनकार किया है। कोर्ट ने कहा है कि पर्व-त्योहार मनाने के लिए जिंदा रहना बेहद जरूरी है।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) के अध्यक्ष द्वारा जारी प्रतिबंध के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा था कि 20 नवंबर को छठ पूजा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भीड़ जुटने की अनुमति नहीं होगी। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद वाली एक पीठ ने कहा कि पूजा के लिए लोगों को जमा होने की अनुमति देने से संक्रमण का प्रसार हो सकता है। यह कहते हुए पीठ ने याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि मौजूदा समय में इस तरह की याचिका जमीनी सच्चाई से परे है।

Share:

  • राष्ट्रपति पद छोड़ना भी पड़ा तो बाइडन का चैन छीनने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे डोनाल्ड ट्रंप!

    Wed Nov 18 , 2020
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करें या नहीं, इस सवाल पर ह्वाइट हाउस के भीतर फूट पड़ जाने की खबर है। अमेरिकी टीवी चैनल- सीएनएन की खास खबर में बताया गया है कि ट्रंप फिलहाल हार मानने या चुनाव परिणाम के खिलाफ अपना अभियान रोकने के पक्ष में नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved