img-fluid

Mi 33W SonicCharge 2.0 फ़ास्ट चार्जर भारत में हुआ लांच, देंखे कीमत

November 22, 2020

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi 33W SonicCharge 2.0 लॉन्च किया है । ये फ़ास्ट चार्जर है व अत्‍यधिक गति से चार्ज करने की सुविधा प्रदान करेंगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने भारत में 27W का चार्जर लॉन्च किया था ।Redmi K20 के साथ कंपनी ने 27W का फ़ास्ट चार्जर पेश किया था । नया चार्जर पिछले के मुक़ाबले ज़्यादा तेज़ी से स्मार्टफोन्स को चार्ज करेगा ।

Mi 33W फास्‍ट चार्जर की कीमत :
Xiaomi कंपनी लांच किये गयें Mi 33W SonicCharge 2.0 की क़ीमत 999 रुपये रखी गई है । जैसा की हमने बताया, इसका आउटपुट 33W का है । ये चार्जर Qualcomm Quick Charge 3.0 को सपोर्ट करता है ।

Mi 33W फास्‍ट चार्जर के स्‍पेशिफिकेशन :

Mi 33W फास्‍ट चार्जर में खास स्‍पेशिफिकेशन दिये गये हैं । आइये बतातें है कि इस चार्जर के क्‍या क्‍या स्‍पेशिॅफिकेशन है । इस चार्जिंग ब्रिक के साथ 100cm का Type C केबल दिया गया है । कंपनी के मुताबिक़ ये BIS सर्टिफ़ाइड है और इसमें 380V सर्च प्रोटेक्शन दिया गया है । इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है ।

कंपनी के मुताबिक़ ये चार्जर भारत में ही बनाया गया है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रेंप्रेचर कंट्रोल दिया गया है, ताकि ओवरहीटिंग से बचा जा सके । इस चार्जर से शाओमी सहित दूसरे फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं ।

हालाँकि इस फ़ास्ट चार्जर से उन स्मार्टफ़ोन को ही फ़ास्ट चार्ज कर सकते हैं जिनमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया हो । जिन स्मार्टफ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है उन्हें ये लेने का कोई फ़ायदा नहीं है ।

ये चार्जर युनिवर्सल सपोर्ट वाला है यानी ये 100-240V सपोर्ट करता है और इसे कहीं भी आप प्लग कर सकते हैं । ये चार्जर पॉलिकार्बोनेट मेटेरियल का है और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध है ।

Share:

  • मधुमेह के रोगियों के लिए रोजाना कितनें अंडे का सेवन करना है फायदेमंद

    Sun Nov 22 , 2020
    दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हुई एक नई रिसर्च में देखा गया कि ज़्यादा अंडे खाने से डायबिटीज़ होने का जोखिम बढ़ जाता है। चीन मेडिकल और कतार विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हुई ये ऐसी पहली रिसर्च थी, जिसमें एक बड़े पैमाने पर चीनी वयस्कों की अंडे की खपत का आकलन किया गया। कितने अंडे खाना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved