
बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड ज्योति ने कहा है कि अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
ज्योति ने मलेशिया दौरे के दौरान अप्रैल 2019 में सीनियर महिला टीम के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। उस दौरे पर भारतीय टीम ने चार मैच जीते और एक मैच ड्रा रहा।
ज्योति ने हॉकी इंडिया के एक एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,”मैं महिलाओं के इस अद्भुत समूह का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास जितने भी अनुभवी खिलाड़ी हैं, इससे मुझे फायदा हुआ है। मैं हमेशा इन खिलाड़ियों से कुछ न कुछ हासिल करने के लिए तत्पर रहती हूं।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मेरे लिए यह एक शानदार अवसर है, क्योंकि मुझे अपनी टीम में कई विश्वस्तरीय फॉरवर्ड खिलाड़ी मिले हैं। वंदना, रानी, नवजोत, नवनीत के साथ, मेरे पास उन खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह है जो मेरी क्षमताओं पर विश्वास करती हैं और हमेशा मेरे खेलने के सभी पहलुओं में मदद करती है।”
ज्योति यह भी मानती हैं कि लॉकडाउन की अवधि ने उन्हें वरिष्ठ टीम के सेट-अप में अधिक व्यवस्थित महसूस करने में मदद की है, और उनके लिए प्रमुख क्षेत्रों में काम करने का अवसर पैदा किया है।
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि दुनिया भर में लोगों को महामारी की वजह से बहुत नुकसान हुआ है और हर किसी के लिए मेरी संवेदना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हालांकि, मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से, मैंने वरिष्ठ टीम के साथ अपने पास मौजूद अवसर के बारे में अच्छी चीजों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान मैंने कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि मैं हर दिन सुधार करूं।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved