
भोपाल। भाजपा विधायक एवं मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने फिर से महबूबा मुफ्ती को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर महबूबा मुफ्ती के अब्बा की जागीर नहीं है। कश्मीर हिंदुस्तान है और हिंदुस्तान कश्मीर के लिए जीता और मरता है। जो कश्मीर में मुफ्तखोर थे और पाकिस्तान के इशारे पर भारत के लोगों पर आतंकवाद की दहशत फैलाकर नागरिकों की जान लेने और इज्जत लूटने का काम करते थे, अब वो सब बंद हो चुका है। अब तिरंगे की छत्रछाया में कश्मीर प्रगति कर रहा है। असल में, एक दिन पहले ही पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर खुली जेल बन गया है। महबूबा ने एक साथ कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के संसाधनों को बर्बाद किया जा रहा है और भारत सरकार हमारी अवमानना कर रही है। मुफ्ती ने दावा कि राज्य में अवैध रेत खनन हो रहा है और साइट पर उन्हें जाने से रोका गया। महबूबा के इस बयान पर शर्मा ने तीखा पलटवार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved