img-fluid

एचडीएफसी एर्गो और एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक ने की साझेदारी

November 24, 2020

मुंबई। एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेंस कंपनी और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की सब्सिडियरी एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने अपनी भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के अंतर्गत बैंक के ग्राहकों के लिए सामान्य बीमा उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला की पेशकश की जाएगी।

दोनों कंपनियों की इस साझेदारी का लक्ष्य एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के गहन वितरण नेटवर्क और एचडीएफसी एर्गो की मजबूत इनोवेशन पाइपलाइन को मिलाकर देश में वित्तीय समावेशन में योगदान देना है। भारत में बीमा की पहुंच अब भी कम है, लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी ने इस जरूरत, खासकर स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकता को बढ़ा दिया है। इस भागीदारी से एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को व्यापक सुरक्षा समाधान एक छत के नीचे मिलेंगे। ग्राहकों को सेल्फ-सर्विस और असिस्टेड चैनलों के माध्यम से एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक और एचडीएफसी एर्गो द्वारा प्रस्तुत परिष्कृत डिजिटल क्षमताओं का लाभ भी मिलेगा।

एचडीएफसी जनरल इंश्योरेन्स में बैंकाश्योरेन्स के प्रेसिडेंट अंकुर बहोरे के अनुसार हमें विश्वास है कि एक बाधारहित डिजिटल सेल्स प्लेटफॉर्म बैंक के ग्राहकों को खरीदारी का सुगम अनुभव प्रदान करेगा। इस भागीदारी के माध्यम से एचडीएफसी एर्गो एक बार फिर ग्राहकों तक पहुंचने और समाज के सभी संभव वर्गों को अपने उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहरा रहा है।

एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक के सीईओ आशुतोष सिंह के मुताबिक स्वास्थ्य में निवेश करना हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। लेकिन, पिछले छह महीने में इसका अहसास अधिक बढ़ गया है। हमारे 75 फीसदी से ज्यादा ग्राहक 30 वर्ष से कम आयु के हैं। इसलिए हम उन्हें छोटी आयु में संपदा आवंटन की सही रणनीतियां देते हुए भी रोमांचित हैं। एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक डिजिटल को प्राथमिकता देने वाला पेमेंट्स बैंक है, जो एनएसडीएल जिफी नामक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के माध्यम से अपने ग्राहकों को किफायती और व्यक्तिपरक बीमा समाधानों की पेशकश करेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान

    Tue Nov 24 , 2020
    लाहौर। पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान आगामी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बुखार है और वह दौरे पर टीम के रवाना होने तक ठीक नहीं हो सके थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, “फखर की स्थिति बिगड़ने के बाद वह लाहौर में टीम होटल में आइसोलेट हो गए थे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved