img-fluid

दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर सीएम शिवराज ने जताया दुख

November 25, 2020
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है। 71 साल के अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। 
दिग्गज कांग्रेस नेता के निधन पर सभी राजनीतिक दलों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल के निधन का दु:खद समाचार मिला है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें, मैं यही प्रार्थना करता हूँ।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपने संदेश में कहा @INCIndia के वरिष्ठ नेता और संगठनकर्ता अहमद पटेल जी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका और योगदान सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Share:

  • देवउठनी एकादशी की धार्मिक कथा के बारें में, पढ़ें

    Wed Nov 25 , 2020
    दोस्‍तों आज देवउठनी ग्‍यारस का त्‍यौहार है जिसे हम सब लोग बड़ी धुमधाम से मनातें हैं । आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं देवउठनी ग्‍यारस की एक धार्मिक कथा तो आईये जानतें हैं इस कथा के बारें में – एक राजा के राज्य में सभी लोग एकादशी का व्रत रखते थे। प्रजा तथा नौकर-चाकरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved