
कोलकाता। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा हिम्मत है, तो गिरफ्तार करे, वह जेल से भी चुनाव जीतकर तक दिखा देंगी, के बयान पर भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह का बयान देकर ममता जी सहानुभूति बंटोरना चाहती हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस प्रकार का बयान देकर साढ़े नौ साल के पाप के प्रति सहानुभूति बंटोरना चाहती हैं। ममता जी जवाब दें कि सरकार उन्हें क्यों गिरफ्तार करेंगी? क्या सीएम को इस प्रकार गिरफ्तार किया जाता है ? यदि उन्होंने ऐसा कोई काम किया है, तो बताएं। नहीं किया है, तो डरने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार का बयान देकर लोगों की सहानुभूति बंटोरना चाहती हैं। लोगों को बताएं कि जेल क्यों जाएंगी ? ऐसा क्या काम किया है ? उन्होंने क्या अपराध किया है ? वास्तव में उनका मनोबल पूरी तरह से टूट गया है। वह सहानुभूति बंटोरना चाह रही हैं, लेकिन जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आप बंगाल की सबसे असफल और गैर-जवाबदार मुख्यमंत्री साबित हुई हैं, जिन्होंने जनता की जान-माल की भी चिंता नहीं की है। अगले चुनाव में उनकी पराजय तय है और बीजेपी की बहुमत से सरकार बनेगी। विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल के मुस्लिम व सिराज खान जय श्री राम और जय सिया राम के नारे लगा सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी को जयश्री राम के नाम से आपत्ति है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved