
खून से लथपथ मिले माता-पिता और बेटी के शव
रतलाम। यहां औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजीव नगर इलाके के एक घर में आज सुबह एक ही परिवार के तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उसकी पत्नी शारदा तथा 19 वर्षीय बेटी दिव्या के खून से लथपथ शव मिले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का नजर आ रहा है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
घर का मुखिया गोविंद रेलवे स्टेशन पर सैलून चलाता था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इनकी हत्या की गई या इन्होंने खुदकुशी की है। लेकिन जिस तरह शव मिले हैं उससे लगता है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है।
खरगोन में सड़क हादसा
2 बाइक सवारों की मौत
यहां के गोगावां के पास पुलिया के निकट बाइक और एक अज्ञात वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत में दोनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved