img-fluid

भेलकर्मी महिला के साथ 12 साल छोटे युवक ने की ज्यादती

November 27, 2020

  • एक साल तक बनाया हवस का शिकार, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

भोपाल। भेल में काम करने वाली महिला के साथ मोहल्ले में रहने वाले बारह साल छोटे एक युवक ने ज्यादती की। शादी का झांसा देकर वह एक साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों उसने युवती को दलित जाति का बताकर शादी करने से मना कर दिया। युवती ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार व अजा-जजा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिलखिरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय युवती बिलखिरिया थानाक्षेत्र में रहती है। वह भेल में नौकरी करती है। एक साल पहले मोहल्ले में ही रहने वाले अविनेष पांडे नाम के युवक से उसकी जान-पहचान हो गई थी। दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई। दोस्ती में नजदीकियां बढ़ाते हुए पिछले साल अक्टूबर के महीने में अविनेष ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। ज्यादती के बाद उसने युवती को जल्द ही शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद से वह युवती के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान उसने युवती के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलवाकर खर्च भी करवा दिए। उसने बहाना बनाते हुए युवती से करीब एक लाख रुपए खर्च लिए और खर्च कर दिए। पिछले दिनों युवती को पता चला कि अविनेष पांडे किसी दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है। कुछ ही दिनों में उसकी सगाई भी होने वाली है। युवती ने अविनेष से बात की तो उसने कहा कि तुम दलित जाति की हो इसलिए मेरे घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और मैं घर वालों की मर्जी के बगैर शादी नहीं कर सकता। युवक के इस जवाब के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए तथा युवती ने कल बिलखिरिया थाने में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस ने अविनेष के खिलाफ बलात्कार व अजा-जजा अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि अविनेष बैटरी की दुकान चलता है तथा वह पीडि़ता से बारह साल छोटा है।
———————————

Share:

  • अब थानों को देना होगी शराब दुकानों और अहातों में काम करने वाले कर्मचारियों को पूरी जानकारी

    Fri Nov 27 , 2020
    आबकारी विभाग के सहयोग से फार्म वितरण किया…जानकारी जुटाना शुरू भोपाल। राजधानी की शराब दुकानों, अहातों और बियर बारों में काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी जानकारी अब संबंधित थानों को देना होगी। भोपाल से पूर्व इंदौर में यह व्यवस्था लागू की जा चुकी है। आबकारी विभाग के सहयोग से इन स्थानों पर एक विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved