img-fluid

ट्विटर पर छा गए थलाइवा, क्या 30 नवंबर को बड़ी घोषणा करेंगे रजनीकांत?

November 29, 2020

मुंबई । सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) 30 नवंबर को बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रजनीकांत रजनी पीपुल्स असेंबली (Rajini Peoples Assembly) के जिला सचिवों साथ सोमवार को चर्चा कर सकते हैं. इसी चर्चा के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कोई बड़ी और अहम घोषणा कर सकते हैं. रजनीकांत पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह एक राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे और अगले साल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, पार्टी को शुरू करने के लिए फिलहाल उन्होंने कोई खास काम नहीं किया गया है.

इस बारे में जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के कारण पार्टी ने अपनी स्टार्ट-अप योजना को स्थगित कर दिया था. हालांकि, रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय उचित समय में प्रबंधन के परामर्श से लिया जाएगा. इस संबंध में, पीपुल्स असेंबली सोमवार को जिला सचिवों के साथ परामर्श करने जा रही है. परामर्श बैठक चेन्नई के कोडम्बक्कम में राघवेंद्र वेडिंग हॉल में सुबह 9 बजे आयोजित होने वाली है.

उम्मीद है कि रजनीकांत इसमें सीधे या वीडियो के माध्यम से शामिल होंगे और परामर्श देंगे. रजनी के फैंस बेसब्री से इस बात के इंतजार में हैं कि क्या रजनीकांत इस परामर्श के बाद राजनीतिक पार्टी पर कोई ठोस फैसला सुनाएंगे या नहीं. रजनीकांत की राजनीति में उतरने को लेकर लग रही अटकलों के बीच ट्विटर पर RajinikanthPoliticalEntry ट्रेंड करने लगा. लोग इस पर ट्वीट कर अपने पसंदीदा अभिनेता रजनीकांत से राजनीति में उतरने की अपील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रजनीकांत ने बताया था कि किडनी का प्रतिरोपण कराने और कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के मद्देनजर डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है. अभिनेता ने बताया था कि ने किडनी से संबंधित दिक्कतों के समाधान के लिए 2011 में सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचार कराया था और बाद में मई 2016 में अमेरिका के एक अस्पताल में किडनी प्रतिरोपण कराया. एक्टर द्वारा ‘मंदरम’ संगठन की शुरुआत को राजनीति में प्रवेश से पहले की तैयारी के तौर पर देखा गया था. रजनी ने कहा था कि वह तमिलनाडु में राजनीतिक क्रांति लाना चाहते हैं और मुख्यमंत्री बनने की उनकी इच्छा नहीं है.

Share:

  • बिना ट्रायल पूरा करे भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का हो सकेगा इस्तेमाल, सीरम इंस्टीट्यूट की ये है रणनीति

    Sun Nov 29 , 2020
    नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ अदार पूनावाल (Adar Poonawalla) का कहना है कि जल्द ही कोविशील्ड (Covishield) का इस्तेमाल आपातकालीन उपयोग के लिए किया जा सकता है. पूनावाला ने कहा कि उनका संस्थान अगले दो हफ्तों में कोविशील्ड के आपातकालीन उपयोग के लिए प्राधिकरण के पास आवेदन करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved