img-fluid

दुती चंद और केटी इरफान सहित आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल

November 30, 2020

नई दिल्ली। रेस वॉकर केटी इरफान, भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह और स्प्रिंटर दुती चंद सहित आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।

स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई किया है, शीर्ष धाविका हिमा दास और तेजिंदर पाल सिंह तूर सहित नौ एथलीटों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद टॉप्स स्कीम में बरकरार रखा गया है। हालांकि तिहरी कूद धावक अरपिंदर सिंह को टॉप्स स्कीम से बाहर कर दिया गया है।

 

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा कि मिशन ओलंपिक सेल की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में इन एथलीटों को उनके प्रदर्शन के आधार टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया।

इसके अलावा सात अन्य को टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया गया है। इसमें हाई जम्प में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर, हर्ष कुमार (पुरुष 400 मीटर और 4×400 मीटर रिले), वीरमणि रेवती (महिला 400 मीटर और 4 गुणा 400 मीटर रिले), विथ्या आर (महिला 400 मीटर और 4 गुणा 400 मीटर रिले), शाद सिंह (महिला लंबी कूद), सैंड्रा बाबू (महिला ट्रिपल जंप) और हर्षिता सेहरावत (महिला हैमर थ्रोवर) शामिल हैं।

टॉप्स स्कीम खेल मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो देश के शीर्ष एथलीटों को सहायता प्रदान करने का एक प्रयास है।यह स्कीम इन एथलीटों की तैयारी में मदद करती है ताकि वे 2020 और 2024 ओलंपिक में वे पदक जीत सकें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • उप्र सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक, मुख्यमंत्री देशाटन पर : अखिलेश यादव

    Mon Nov 30 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है। विकास कार्य अवरुद्ध है। किसान आंदोलित हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री जी देशाटन पर हैं। अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय उनका मन स्टार प्रचारक बनकर दूसरे राज्यों में जाने और उनके शहरों के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved