img-fluid

ब्राजील ने अमेरिकी चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, राष्ट्रपति बोले- ‘मेरे पास हैं जानकारी के स्रोत’

November 30, 2020

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने रविवार को कहा कि वह अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की जीत को मान्यता देने से पहले थोड़ा इंतजार करेंगे। वह स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चुनाव में गड़बड़ी संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मेरे पास जानकारी के स्रोत हैं कि वहां वास्तव में बहुत धांधली हुई। बोलसोनारो ने ब्राजील की मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली को लेकर भी संदेह जताया। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि इससे धोखाधड़ी की आशंका है। उन्होंने 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्रों के जरिए पारंपरिक तरीके से चुनाव कराने का आग्रह किया है। बोलसोनारो ने अभी तक जो बाइडन को चुनाव में जीत की बधाई भी नहीं दी है। डोनाल्ड ट्रंप वोटिंग के दिन से ही मेल इन बैलेट में धांधली करने के आरोप लगा रहे हैं। उनकी टीम ने भी दावा किया है कि जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारियों ने कम से कम छह राज्यों में मेल इन बैलेट को लेकर धांधली की। इन राज्यों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी।

Share:

  • रिजर्व बैंक का मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को पूर्ववत रखने की संभावना

    Mon Nov 30 , 2020
      नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank) दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को लगातार तीसरी बार यथावत रख सकता है। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है। विशेषज्ञों ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़ने की वजह से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) संभवत: एक बार फिर ब्याज दरों में बदलाव नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved