
टोक्यो। जापान मे 29 नवंबर 2020 की रात एक चीज बड़ी तेज रोशनी वाली तेजी से अंतरिक्ष से आती दिखी अचानक गायब हो गई। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी (National Astronomical
जब यह धरती की ओर आ रहा था, तब एक तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी आ रही थी। हालांकि जब वह बोलाइड तेज रोशनी के साथ बुझा, उस समय किसी तरह के धमाके की आवाज या खबर नहीं सुनाई दी।
जापान के ह्योगो परफेक्चर के आकाशी म्यूनिसिपल प्लेनेटेरियम के डायरेक्टर ताकेशी इनोउ ने कहा कि उल्का आखिर में जितनी तेज चमका था, उससे बहुत बड़े इलाके में रोशनी हो गई थी।
ताकेशी ने कहा कि Meteor कई बार शुक्र ग्रह से भी ज्यादा चमकीले होते हैं। लेकिन इतनी ज्यादा रोशनी कई सालों बाद देखने को मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved