
नई दिल्ली। शादियों का सीज़न हो और सोने की बात ना हो ऐसा कम ही होता है ऐसे में चार साल में आयी सबसे बड़ी गिरावट लोगों को ज़रूर आकर्षित करेगी।गोल्ड एक ऐसी वस्तु है जिस पर सभी नज़र रखते है क्यूँकि इसको ख़रीदने की ज़रूरत सभी को कभी ना कभी पड़ती ही है और साथ ही लोग उम्मीद करते है की कब भाव गिरे और हम ले।
जैसे ही बाज़ार में कोरोना वायरस की वैक्सीन आने की खबरों ने हवा ली वैसे ही लोगों ने राहत की साँस ली है ऐसे में इसका असर गोल्ड पर भी पड़ा है ,क्यूँकि अब लोगों ने गोल्ड में पैसा लगाना रोक लिया है जिससे इसकी क़ीमत में गिरावट आयी है।
सोना 1.2% गिरकर 1766.26 डॉलर प्रति ओंस हो गया है इस महीने क़रीब 6% के साथ नवंबर 2016 के बाद अब तक कि ये सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। बाक़ी चाँदी तथा प्लेटिनम के भावो मे भी गिरावट दर्ज की गयी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved