
बीजिंग । चीन (China) की एक कोयला खदान (coal mine) में कार्बन मोनोक्साइड (carbon monoxide) का स्तर अधिक हो जाने की वजह से 18 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचुआन जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयला खदान में घटी है । इस हादसे में एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।
उसने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे में उपकरणों को नष्ट कर रहे थे और 24 मजदूर खदान में फंस गये। शिन्हुआ के मुताबिक कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। स्थानीय आपात प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान से वर्ष 1975 में खनन शुरू हुआ था और वर्ष 1998 में इसे निजी हाथों में दे दिया गया। इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 1,20,000 टन कोयला है।
बतादें कि वर्ष 2013 में भी इसी खदान में जहरीली हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव हुआ था जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य घायल हुए थे।
उधर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मिनी बस और ट्रक की आमने-सामने से हुई टक्कर में बच्चों और एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सीमेंट की बोरियों से लदा ट्रक एक गाड़ी को ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा था लेकिन विपरीत दिशा से आ रही एक मुसाफिर बस से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया हैं और मिनी बस से शवों और घायलों को निकाल लिया गया है। घायलों को तत्काल जिला मुख्यालय अस्पताल नौशेरा में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved