img-fluid

ब्राजील में कोरोना संक्रमण : मरीजों की संख्या 66 लाख के पार पहुंची

December 07, 2020


ब्राजीलिया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 26,363 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 66 लाख को पार कर 66,03,540 हो गयी है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 313 लोगों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,76,941 हो गयी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण से 58 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं।

ब्राजील का सर्वाधिक जनसंख्या वाला साओ पाउलो शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है और यहां अब तक 12,87,762 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 43,015 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। इसके बाद रियो डि जेनेरियो में कोरोना संक्रमण के 3,71,075 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 23,131 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Share:

  • आईएसएल-7 : विजयी हैट्रिक के साथ मुम्बई टॉप पर पहुंचा

    Mon Dec 7 , 2020
    गोवा। पहले हाफ में किए गए दो गोल के सहारे मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार रात बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 2-0 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मुम्बई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी जीत है और अब वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved