भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शिवराज सरकार के निशाने पर गृह निर्माण समितियां

  • मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

भोपाल। माफिया के खिलाफ शिवराज सराकर कमलनाथ सरकार की तर्ज पर काम कर रही है। शहरों में भूमि माफिया के खिलाफ जारी अभियान के बीच सरकार अब गृह निर्माण समितियों में करने वाले फर्जीवाड़े को लेकर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने इसके संकेत दे दिए हैं। जल्द ही फर्जीवाड़ा करने वाले गृह निर्माण समितियां के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
हो जाएगी। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश भर में गृह निर्माण समितियों में किए गए फर्जीवाड़े की जांच के आदेश दिए थे। तब लोगों के साथ ठगी करने वाले बिल्डर और गृह निर्माण समितियों के पदाधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई थी। अब शिवराज सरकार भी उसी तर्ज पर कार्रवाई करने जा रही है। इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार हो चुका है। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में कठोर कार्रवाई होगी। सहकारिता विभाग ने गृह निर्माण समितियों में ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विभाग ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगा।

दूसरों प्लॉट हड़पने वाले जाएंगे जेल
मंत्री भदौरिया ने कहा कि गृह निर्माण समितियों में अपने खून-पसीने की कमाई से प्लॉट खरीदने वाले लोगों को प्लाट दिलवाने की कार्रवाई की जाएगी। गृह निर्माण समितियों में ठगी के मामलों में शिकायत के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। कोई भी व्यक्ति उन्हें गृह निर्माण समितियों में ठगी के विरुद्ध शिकायत कर सकता है। ठगी के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा ठगी करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठगी के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं कि ठगी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

Share:

Next Post

धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम किसी धर्म के खिलाफ नहीं: वीडी शर्मा

Mon Dec 7 , 2020
भोपाल। मप्र और देश के अन्य राज्यों में आये दिन लव जिहाद की ऐसी घटनाएं लगातार सामने आई है, जिनमें अपना नाम बदलकर, छद्म तरीके से वेश बदलकर, किसी को गुमराह करके शादी करने और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने की कोशिश की गई। लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले ऐसे तत्वों पर […]